विधायक स्वेच्छानुदान से 8 लोगो को 77 हजार रूपए की आर्थिक मदद
होशंगाबाद, विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर विकासखंड होशंगाबाद/इटारसी के 8 लागों को 77 हजार रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जारी की है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड होशंगाबाद अंतर्गत होशंगाबाद के विष्णुप्रसाद वर्मा एवं सुश्री रिया वर्मा को 7-7 हजार रूपए एवं विकासखंड इटारसी अंतर्गत लक्ष्य नशा मुक्ति केन्द्र को 20 हजार रूपए, नितेश कुमार दीवान, श्रीमति सारिका पांडे एवं कैलाश कुमार रायकवार को 10-10 हजार रूपए, आरती लौवंशी को 8 हजार रूपए एवं अंकिता सिन्हो को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।