5 मई से शुरू होने के आसार 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण
5 मई से शुरू होने के आसार 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण 

होशंगाााबद:- (योगेश सिंह राजपूत) - शहर में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का काम पांच मई तक शुरू होने की उम्मीद है। सूत्रो के मुताबिक सरकारी स्तर पर तैयारियों के मद्देनजर कहा जा रहा है कि इस तारीख तक टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो जाएगा। फिलहाल यह टीका उन्हीं लोगों को लगेगा, जिन्होंने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। टीका निशुल्क लगेगा। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को ही टीका लगाने की व्यवस्था के पीछे तर्क दिया गया है कि टीकाकरण केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए यह इंतजाम किए हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में टीका लगवाने के दौरान भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, यह आवश्यक है।