_शोसल मीडिया के जरिए पिङीत परिवार को 4 लाख से अधिक का सहयोग
शोसल मीडिया के जरिए पिङीत परिवार को 4 लाख से अधिक का सहयोग.

शिव उपखंड के रामदेरीया में सामाजिक कार्यकर्ता शोसियल वर्कर धूङाराम गोरसिया का कोरोना के चलते आकस्मिक निधन के दूखद समाचार पर सर्व समाज ने उठाया बिङा  युवा चौपाल ट्रस्ट ग्रूप काशमीर व शिव विधानसभा जाट समाज ग्रूप के माध्यम से पिछले पांच दिनों से क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों, मीडिया के बंधओं सहित क्षेत्र के 480 सदस्यों द्वारा चार लाख से अधिक कि राशी इकट्ठा कर गोरसिया के परिवार को सबल प्रदान किया। धूङाराम एक सामाजिक कार्यकर्ता मिलनसार जिन्होंने पिछले तिन सालों से बाङमेर के अलग अलग स्थानों से दो दर्जन से अधिक मानसिक रोगीयो का ईलाज के लिए अग्रसर कर जंजीरों से मुक्त करवाया। व हमेशा पिङीत किसान वर्ग की आवाज को बुलंद करने के लिए अग्रणी रहे साथ ही अपने क्षेत्र में बेसहारा बिमार गौवंश के उचित ईलाज दिलवाने व वन्य जीव प्राणी की देख-रेख में हमेशा से तप्तर रहते थे। धूङाराम के तीन पुत्रियां व सबसे छोटा बेटा जगदीश 12 साल का है। पिताजी हिराराम बुजुर्ग अवस्था में होने के कारण पत्नी दूर्गा देवी पर घर कि पूरी जिम्मेदारी आ गई। बुधवार को रामदेरीया सरपंच महेन्द्र सारण, काशमीर सरपंच श्रीमती कमला चौधरी, पूर्व सरपंच हनूमानराम गोदारा, रावताराम राव, यूवा नैता मौहन गौदारा, धनाराम बेनीवाल, गोविन्दाराम सारण, सहीत युवाओं कि मौजूदगी में नकदी व विवरण लिस्ट धूङाराम के पिता श्री हिराराम व पूत्र जगदीश को सौपी गई। व हर सम्भव मदद करनें का भरोसा दिलाया इस सहयोग मे गैनसिह पोटलीया भाचभर, भोमाराम जी हूड्डा नागङदा, जगनाथराम बेनिवाल, मूलाराम चौधरी   पत्रकार, देवेन्द्र संत, रेंवताराम पटवारी, सहीत काफी लोगों ने मेहनत कर पिङीत परिवार को सबल प्रदान करवाया गया।           शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र