बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
31 मई तक किल कोरोना 3 एंव 4 का सर्वे कार्य शासन आदेशानुसार वार्ड क्रं 7, 8, 9 में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, आँगनबाड़ी सहायिका तथा आशा कार्यकर्ता, नगर पालिका कर्मचारी जनप्रतिनिधी, वार्ड पार्षद एंव वार्ड पर्यवेक्षक आरएस, सतवंशी नगर पालिका सारनी के द्वारा घर घर सर्वे के दौरान संक्रमित मरीजो को दवाई किट वितरण की गई एंव बाहर से आये व्यक्ति को घर में कोरोंटाइन किये गये और उन व्यक्तियों पर सतत
निगरानी रखी गई जिसके कारण
आज की स्थिति में उक्त तीनों वार्ड में कोई भी व्यक्ति संक्रमित
नहीं पाये गयेl