सतना - महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर के संचालक संजय रायखेड़े ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाये रखने के उददेश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया द्वारा 22 मई 2021 को जारी आदेशानुसार जिले में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक के लिये बढ़ाया गया है। इस कर्फ्यू अवधि में छूट प्राप्त गतिविधियों में पर्यटन गतिविधि सम्मिलित न होने से 31 मई 2021 तक महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर के अन्तर्गत पर्यटन गतिविधि को स्थगित (पूर्णतः बन्द) किया गया है।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी