विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को

 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को



प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में  मनाया जाता है। तम्बाकू निषेध दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जनसामान्य में तम्बाकू सेवन, धूम्रपान सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट के दुष्परिणामों से अवगत कराना है ताकि युवाओं एवं जनसामान्य को कैंसर, टीबी, ह्रदयघात आदि बीमारियों से बचाया जा सके तथा तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु जनजागृति का वातावरण बनाया जाकर, तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचने का संदेश दिया जा सके।


वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत किसी प्रकार का आयोजन/समारोह आयोजित किया जाना संभव नही है। इस संबंध में उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमति प्रमिला वाईकर ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि वे दृश्य श्रव्य माध्यमों द्वारा तम्बाकू से बने उत्पादों के दुष्परिणामों से युवाओं व समाज को अवगत कराए तथा इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए नागरिकों को जागरूक करने की कार्यवाही की जाए।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र