सतना। रीवा 30 मई रीवा में लॉक डाउन खोलने की घोषणा कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी मरीजों की संख्या 20 के नीचे एक्टिव पेशेंट 442 हुए आज कल से 10 काम 148 ठीक होकर अपने घर गए आज दिनांक तक 15743 मरीज ठीक हुए जबकि 16298 मरीज अभी तक जिले में मिले सरकारी रिकॉर्ड में आज एक मौत टोटल मौतें 113 जिले में आज 1260 जांचे हुई कल से एक कम 18 मरीज मिले नईगढ़ी गंगेव और रायपुर कर्चुलियान का खाता नहीं खुला सिरमौर में एक मरीज मिला जवा त्योथर गोविंदगढ़ में दो दो मरीज मिले हनुमाना मऊगंज में तीन तीन और रीवा शहर में सर्वाधिक 5 मरीज मिले आरटी पीसीआर की 653 जांचों में 14 मरीज एंटीजन की 607 जांचों में 4 मरीज मिले!!
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज़ एसीपी इंडिया