गुरुवार को 301 कोविड पॉजिटिव मिले, 306 हुए रिकवर
*गुरुवार को 301 कोविड पॉजिटिव मिले, 306 हुए रिकवर*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 20 मई । जिले में गुरुवार को प्राप्त 2905 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 301 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को एक्टिव केस बढ़कर 2019 हो गये है । 545 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 51 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा, 31 मरीज निजी अस्पतालों में एवं 108 मरीज एमबीसी कॉलेज बाड़मेर, 49 मरीज बायतु, 17 मरीज सिवाना, 15 मरीज सिणधरी, 16 मरीज धोरीमन्ना, 17 मरीज गुडामालानी, 11 मरीज  गिडा, 10 मरीज चौहटन, 7 मरीज जसोल, 6 मरीज पाटौदी, 6 मरीज सेडवा, 5 मरीज पचपदरा, 1 मरीज कल्याणपुर, 3 मरीज बिशाला, 1 मरीज रामसर, 3 मरीज समदडी, 6 मरीज गडरारोड, 5 मरीज भिंयाड, 6 मरीज सांभरा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती है । 1100 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । 306 मरीज रिकवर हुये है । नये मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 14571 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 218 लोगों की मौत हुई है । साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 324 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 34 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है । डॉ विश्नोई ने बताया कि कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजो को होम आइसोलेशन के दौरान चिकित्सकीय सलाह, दवा आदि उपलब्ध कराने तथा लक्षणों वाले मरीजो को कोविड केयर सेंटर अथवा कोविड डैडीकैटेड अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आवश्यक रूप से भर्ती करवाने, समुचित उपचार एवं बैड उपलब्ध करवाने के मद्देनजर विभाग द्वारा जिले में डैडीकैटेड अस्पताल में जिला स्तरीय वॉर रूम संचालित किया जा रहा है । इस वॉर रूम का दूरभाष नंबर सी.एम. हेल्पलाइन नंबर 181 एवं दूरभाष नंबर 02982-230008 है । डॉ विश्नोई ने आवश्यकतानुसार इस सुविधा को उपयोग में लेने एवं साथ ही अपना क्रम आने पर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने की अपील जिलेवासियों से की है ।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र