*परिवहन कार्य में लापरवाही पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को नोटिस जारी, 24 घंटे में मांगा जवाब*
जिले में निर्धारित खरीदी केंद्रों पर बारदाने की उपलब्धता तथा उपार्जित गेहूं के परिवहन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित नहीं करने तथा लगातार निर्देशों के बावजूद परिवहन कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री दिलीप सक्सेना को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। इसी तरह खरीदी केंद्रों पर उपार्जन , परिवहन एवं भंडारण की समुचित व्यवस्थाएं तथा लॉजिस्टिक्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित न करने पर उपायुक्त सहकारिता श्री बीएस परते एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक आर के दुबे को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।
*उपार्जित गेहूं का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करें*
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता विभाग के अधिकारियों को वर्तमान मौसम परिस्थितियों के दृष्टिगत उपार्जित गेहूं का प्राथमिकता से गोदामों में सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खरीदी केंद्रों पर उपज की सुरक्षा के लिए त्रिपाल आदि आवश्यक उपकरणों सहित समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त निर्देशों के अनुक्रम में एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्रों पर परिवहन एवं भंडारण हेतु सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है।