जिला पंचायत 24 के विजयी ब्राह्मण प्रत्यासी पंकज शुक्ला को हराने की सपा की रणनीति
उ प्र भदोही : *जिला पंचायत 24 के विजयी ब्राह्मण प्रत्यासी पंकज शुक्ला को हराने की सपा की रणनीति सफल भाजपा अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव को बनाया ढाल ,कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक हुए मालामाल*

औराई मतगणना स्थल पर मतों की गिनती 2 मई से प्रारम्भ होकर 3 मई को रात्रि करीब 9 बजे वार्ड 24 से जिला पंचायत ब्राह्मण प्रत्यासी पंकज शुक्ला अपने प्रतिद्वंदी प्रत्यासी से 162 मतों से विजयी हुए और इस बीच हराने के रचा जाता है चक्रव्यूह और वो भी बड़े पैमाने पर जिसमे हारा हुआ प्रत्यासी प्रयागराज  हंडिया विधानसभा  के पूर्व समाजवादी पार्टी विधायक प्रशांत सिंह का शाला अमित सिंह उर्फ प्रिंस  भाजपा जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव को ढाल बनाकर और भाजपा समर्थित प्रत्यासी बनकर तथा कुछ अधिकारियों की मिली भगत से एक साथ कई निशाने लगाते हैं जिसमे ब्राह्मण प्रत्यासी पंकज शुक्ला के साथ भदोही भाजपा से ब्राह्मणों की दूरी बनवा करके सूपड़ा साफ कर दिया ।
यह ऐसा खड़यंत्र सिर्फ भदोही जनपद में ही नहीं है ऐसा कारनामा कई जिलों में हुआ है जहाँ जिलाध्यक्ष का जनमानस में कोई अस्तित्व नहीं है की दो चार प्रत्यासी को निष्पक्ष जीता सकें फिर ये लोग अपनी साख बचाने के लिए कभी ब्राह्मण प्रत्यासी तो कभी अन्य जाती के सीधे साधे प्रत्याशियों की बली चढ़ाकर तथा लोकतंत्र की हत्या करके अपने नजदीकी प्रत्यासी को जबरजस्ती कुछ मतों से जीता देते हैं जैसा कि भदोही के निर्वाचित स्थल औराई जिला पंचायत क्षेत्र 24 में हुआ ।