मैहर आज दिनांक23 मई 2021को नगर पालिका साफ सफाई कर्मियों द्वारा
सतना।मैहर आज दिनांक23 मई 2021को नगर पालिका साफ  सफाई कर्मियों द्वारा वार्ड न 14,एवं15, में आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए नाला एवं नालियो की साफ सफाई कराई गई  वही पुराना राज्य परिवहन बस स्टैंड में एक बैल जिसकी मृत्यु हो गई थी जिसकी जानकारी बबलू रजक द्वारा नगर पालिका सुपर वाइजर अशरफ अली को दी गई जिन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारी सूरज  को तत्काल सफाई कर्मियों को ले जाकर हटवाया गया जिस पर बस स्टैंड के लोगो ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया