नोडल अधिकारी बलरामपुर द्वारा गांव गांव जाकर कोविड-19 एवं वैक्सीनेशन की जानकारी दी जा रही है.
नोडल अधिकारी बलरामपुर द्वारा गांव गांव जाकर कोविड-19 एवं वैक्सीनेशन की जानकारी दी जा रही है.                              ....


Raghunath nager से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट.  

              .   एक तरफ जहां पूरा देश करुणा के दूसरी लहर का दंश झेल रहा है और चारों तरफ लोगों की चीख पुकार हो रही है हर रोज हजारों मौतें हो रही है दूसरी तरफ हमारे जांबाज ऑफिसर एवं जांबाज कर्मचारी इसी कड़ी में नोडल अधिकारी बलरामपुर निकोलस खलखो मेजर सी प्रवेश दुबे सैनिक कृष्ण बिहारी साहू बलरामपुर द्वारा बलरामपुर मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर आकर ग्रामीण जन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी के साथ मीटिंग किया गया मीटिंग में कोविड-19 वैक्सीनेशन आदि की जानकारी दी गई और अन्य विषय पर भी चर्चा किया गया ग्रामीणों को समझाइश देते हुए जहां सोनहत babhni sankarpur कर्म डीहा चर्चरी भर ही बांस babhni इन गांव में जाकर जानकारी दी गई और यह बात कही गई थी मास्क लगाइए लोगों से उचित दूरी बनाकर रहिए जब अत्यंत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलिए और अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगाइए