प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु "जीवन अमृत योजना "के तहत काढ़ा वितरण निरंतर जारी
" योग से निरोग" अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन
होशंगाबाद/ 01 मई ,2021/जिले में "योग से निरोग" कार्यक्रम के तहत होम आइसोलेट रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं मनोबल बढ़ाने के लिए योग ,ध्यान, प्राणायाम आदि क्रियाएं , आयुष प्रोटोकॉल का पालन करते हुए , प्रतिदिन प्रातः निश्चित समय पर योग प्रशिक्षकों द्वारा योग कराया जा रहा है l
जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेन्द्र आर्य ने बताया है कि जिला में अब तक 237 होम आइसोलेट रोगियों को योग के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि "जीवन अमृत योजना" के तहत आयुष काढ़ा के साथ-साथ आयुष औषधियों का वितरण सतत जारी है l जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बनाएं गए कोविड केयर सेंटर एवं होम आइसोलेट व्यक्ति -परिवार , फीवर क्लीनिक , निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष ओ,पी,डी, स्तर पर एसिंप्टोमेटिक रोगियों को आयुष काढ़ा वितरित किया जा रहा है l
"जीवन अमृत योजना " के तहत अब तक होशंगाबाद जिले में 11 हजार 237 व्यक्तियों को आयुष काढ़ा एवं 21 हजार 922 व्यक्तियों आयुष औषधि के वितरण से लाभान्वित किया गया, जिसमें आयुर्वेद औषधि( त्रिकटु काढ़ा, संशमनी वटी, अणु तेल), होम्योपैथिक औषधि ( आर्सेनिक एल्बम - 30) एवं यूनानी औषधि सम्मिलित है ।