18 से 45 तक वर्ष वाले हाॅस्पिटल की मनमानजी और जागरूकता के अभाव में टीकाकरण की गति धीमी लोग हुये परेशान
18 से 45 तक वर्ष वाले हाॅस्पिटल की मनमानजी और जागरूकता के अभाव में टीकाकरण की गति धीमी लोग हुये परेशान

होश्ंागाबाद:- योगेश सिंह राजपूत कोरोना संक्रमण के भय और जागरूकता के अभाव में क्षेत्र के लोग वैक्सीन लगवाने अस्पताल जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के भी पसीने भी छूट रहे हैं। जिले में बुरी स्थिति देखने को मिल रही है। मगर वही एक मई से 18 से 45 वर्ष आयु के लोगो ने अपना आॅन लाईन आवेदन किया और समय निकाला और जैसे तैसे गल्र्स स्कूल पहुचा मगर वहाॅ हाॅस्पिटल की तानाशाही कि जो उन्होने 100 नाम की लिस्ट निकाल कर लगा दी उन्ही को टीका लगेगा जिससे चलते टीकाकरण केन्द्र में काफी भीड भी लगी रही और वही लोगो को काफी निराशा भी हुई। जिससे चलते लोगो के बीच सोशल डिस्टेसिंग भी भूल गये थे कुछ लोगा अत्याधिक परेशान होने के बाद उनसे कहाॅ कि दोबारा रजि. कराकर आना जिससे गर्मी में लोगो को काफी गुस्सा आया। इस तरह प्रबंधन की लापरवाही का खामियासा जनता क्यो भुगते ?