जिले के 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को 19 से 24 मई तक सभी विकासखंड मुख्यालयों पर लगाई जायेगी कोविड वैक्सीन |
- |
छिन्दवाड़ा | |
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में 19 से 24 मई तक 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों को प्राथमिकता के अनुसार कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी विकासखंड मुख्यालय में 18 से 44 वर्ष आयु के हितग्राहियों के सत्र की बुकिंग टीकाकरण दिवस के एक दिन पूर्व प्रात: 9 से 11 बजे तक https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर की जायेगी। जो भी हितग्राही 19 मई को टीकाकरण सत्र में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें एक दिन पूर्व 18 मई को प्रात: 9 से 11 बजे के बीच ऑनलाईन बुकिंग करनी होगी। इसी प्रकार आगे की तारीखों में भी एक दिन पूर्व टीकाकरण सत्र के लिये बुकिंग करना होगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.एन.साहू ने बताया कि 19, 20, 22 और 24 मई को विकासखंड छिन्दवाड़ा में 600-600 और सौंसर व परासिया में 230-230 हितग्राहियों, पांढुर्णा में 210-210 हितग्राहियों, जामई में 200-200 हितग्राहियों, मोहखेड़ में 110-110 हितग्राहियों, विकासखंड बिछुआ, हर्रई, अमरवाड़ा व तामिया में 100-100 और चौरई में 150-150 हितग्राहियों को कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। |