होशंगाबाद पवारखेड़ा में 100 बेड्स का डेडीकेटेड कोविड हैल्थ केयर सेंटर सुचारू

होशंगाबाद पवारखेड़ा में 100 बेड्स का डेडीकेटेड कोविड हैल्थ केयर सेंटर सुचारू

कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलेगा त्वरित और बेहतर उपचार

होशंगाबादहोशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा कोविड मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशन में हर मोर्चे पर युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों एवं ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह के प्रयासों से कम समय में कन्या शिक्षा परिसर पावरखेड़ा में सर्व सुविधायुक्त डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर बनाया गया हैजिससे अब होशंगाबाद एवं इटारसी के कोविड मरीजों को त्वरित एवं बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

 

ऑक्सीजन सहित आवश्यक संसाधनों की गई समुचित व्यवस्था

डीसीएचसी पवारखेड़ा में कोविड उपचार के लिए जरूरी  ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जीवनरक्षक औषधियों व अन्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था की गई हैं। उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं प्रबंधन तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ  रविंद्र गंगराड़े एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र आर्य को जिम्मेदारी दी गई हैं।

 

विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाएं

पवारखेड़ा सेंटर पर कोविड मरीजों के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकोंआयुष चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। सेंटर पर चिकित्सक एवं आवश्यक मानव संसाधन 24 घंटे कार्यरत है।

 

मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क 24 घंटे सक्रिय

पवारखेड़ा सेंटर पर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है ,जो 24 घंटे राउंड द क्लॉक कार्यरत हैं। जिसके माध्यम से मरीजों को उपचार संबंधी एवं अन्य जरूरी जानकारी दी जा रही है । साथ ही गुणवत्तायुक्तभोजनपेयजल स्वच्छता आदि व्यवस्थाओं के लिए नगरपालिका इटारसी का अस्थाई कार्यालय बनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती की गई हैं।

उल्लेखनीय है कि कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में  मरीजों के लिए डीसीएचसी के अतिरिक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर भी संचालित किया जाएगा।