जबलपुर -दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय चरगवां मार्ग तिलवारा में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। खास बात यह है कि इस सेंटर में जबलपुर में पहली बार मीडिया कर्मियों और उनके परिवार के लिए 10 फीसद बिस्तर आरक्षित रहेंगे। कोरोना काल में इस निर्णय से मीडिया कर्मियों ने राहत की सांस ली है। 200 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर में सात वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड, आइसीयू की सुविधा मरीजों को दी जाएगी। सेवा भारती महाकौशल प्रांत, सक्षम महाकौशल प्रांत और रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सरकार के सहयोग से सेंटर का संचालन किया जाएगा।
सेंटर का शुभारंभ महाकोशल प्रांत प्रचारक प्रवीण गुप्ता, सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री महेश, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ. संजय मिश्रा, अस्पताल संचालक व समाजसेवी डॉ. पवन स्थापक की उपस्थिति में हुआ। प्रवीण गुप्ता ने कहा की कोरोना काल में सभी संस्थाओं को मिलकर मरीजों की जान की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।डॉ. पवन स्थापक ने बताया कि सेवा की भावना के साथ देवजी नेत्रालय में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया है। यहां 200 बिस्तरीय कोविड वार्ड में आक्सीजन, आइसीयू, वेंटीलेटर, विशेषज्ञ, मेडिकल आफीसर तथा नर्सिंग स्टाफ सेवा भाव से कार्य करते हुए मरीजों की जीवन रक्षा करेंगे। डॉक्टर स्थापक ने कहा कि मीडिया कर्मी समाज के चैथे स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं इसलिए उनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखना हमारा दायित्व है।