मंडी में गैर कृषि जिन्स की खुली दुकान पर कार्यवाही
*मंडी में गैर कृषि जिन्स की खुली दुकान पर कार्यवाही*

वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 21 अप्रेल। बुधवार को मंडी परिसर में निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी ने गैर कृषि जिन्स की खुली दुकान पर जुर्माने सहित दुकान सीज करने की कार्यवाही की। 
बाड़मेर तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी ने बताया कि बुधवार को मंडी प्रांगण में निरीक्षण कर गैर कृषि जिन्स की दुकान खोलने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान एक बर्तन की दुकान को सीज कर 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त 3 अन्य दुकानों से भी कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने मंडी में सभी व्यापारियों को कोविड-19 की नवीन गाइडलाइन पालना के निर्देश दिए।