*कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को पूरी गंभीरता एवं तत्परता से संपादित करने के दिए निर्देश*
होशंगाबाद,14 ,अप्रैल 2021/कोविड 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण तथा डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के प्रभावी क्रियानवयन के लिए कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सौपे गए दायित्वों को पूरी गंभीरता एवं तत्परता से समय सीमा में संपादित करें।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय स्थित कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर (टोल फ्री नंबर 1075) का नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम को बनाया गया है। कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर से होम आइसोलेशन, एक्टिव केसेस की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सतत मॉनिटरिंग के लिए जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री शैलेंद्र शुक्ला, डीईआईसी मैनेजर श्रीमती कविता साल्वे, फील्ड ऑफिसर श्री प्रमोद पाठक की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह शासकीय अस्पताल , प्राइवेट अस्पताल ,कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के उपचार की मॉनिटरिंग कार्य के लिए डीपीसी होशंगाबाद श्री एस एस पटेल, जिला चिकित्सालय होशंगाबाद डॉ रविंद्र गंगराड़े ,आरएमओ जिला अस्पताल डॉक्टर नीतीश वैश, प्रबंधक हस्तशिल्प श्री रतन कुमार साह को दायित्व सौंपे गए हैं।
कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में दवाई /बेड/ एंबुलेंस/ ऑक्सीजन/ आपात व्यवस्था संबंधी प्राप्त कॉल एवं 24 घंटे सातों दिन कॉल सेंटर के संचालन के लिए जीएम पीएमएसवाय श्री कैलाश सोनी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती चंद्रकांता सिंह, एसडीओ बीएसएनल श्री योगेश देवासकर की ड्यूटी लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि इसके अतिरिक्त कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर में 4 शिफ्टों में जो प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:00 से सांय 6:00 बजे तक, तीसरी शिफ्ट सांय 6:00 से रात्रि 12:00 बजे तक एवं चौथी शिफ्ट रात्रि 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगी, इस हेतु प्रत्येक शिफ्ट के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
प्रथम शिफ्ट में प्राचार्य उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पांजराकला श्री यू डी एस ठाकुर मो नंबर 9425643277, एवं ऑपरेटर शिक्षा विभाग श्री संजय यादव 9770718851, इसी तरह दूसरी शिफ्ट में प्राचार्य शासकीय उ मा विद्यालय होशंगाबाद श्री वीरेंद्र कोरी 8839073117 एवं सहायक ग्रेड 2 शिक्षा विभाग श्री प्रकाश चौरे 9039691720 एवं तीसरी शिफ्ट में प्राचार्य शासकीय उ मा विद्यालय होशंगाबाद श्री आशीष जैन 9424491212 एवं लेखपाल शिक्षा विभाग श्री एम डी हसानी 8319679693 एवं चौथी शिफ्ट के लिए गुणवंता नियंत्रक होशंगाबाद श्री डी एस दांगी 8819805822, सहायक ग्रेड 2 मुकेश तिवारी 839699268 एवं सहायक ग्रेड 3 शिक्षा विभाग श्री मुकेश कुशवाहा 7987993899 की ड्यूटी लगाई गई हैं।