पवई के सैकड़ों किसानों ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर पवई एसडीएम रचना शर्मा को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी केंद्र पवई करही खरीदी केंद्र नर्सिंग स्व सहायता समूह मंगवा जानकी स्व सहायता समूह बरखेड़ा कला को पवई कृषि उपज मंडी में पूर्व की तरह स्थापित किया जाए बीते वर्षों में किसानों की सुविधा के अनुसार खरीदी केंद्र स्थापित किए जाते रहे हैं लेकिन इस वर्ष गेहूं खरीदी हेतु पवई क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के किसानों का फसल खरीदी केंद्र ग्राम लमतरा सायलो बैग में स्थापित किया गया है जिसकी दूरी लगभग 50 से 60 किलोमीटर है जिसमें हम किसानों को फसल विक्रय हेतु कितनी दूरी पर ले जाना संभव नहीं है क्योंकि गांव में छोटे-बड़े किसान रहते हैं अपनी फसल विक्रय हेतु लाने ले जाने में समय की बर्बादी एवं नुकसान होगा जिस कारण हम किसानों की फसल विक्रय करने लाभ नहीं होगा हम किसानों कोसुविधा को देखते हुए पूर्व में स्थापित केंद्रों को कृषि उपज मंडी पवई में ही यथावत रखा जाए यदि यथावत नहीं रखा जाता है तो हम लोग समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों का विरोध करते हुए आंदोलन करने पर बाध्य होंगे ज्ञापन देने में पवई क्षेत्र के सैकड़ों किसान शामिल रहे |
पवई से पुष्पलता पटेरिया की रिपोर्ट