सभी पटवारी गण ध्यान दें आज से आशा कार्यकर्ता एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक
सभी पटवारी गण ध्यान दें आज से आशा कार्यकर्ता एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक गांव में घर घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग एवं ऑक्सीमीटर से जोकि बुखार या खांसी सर्दी से पीड़ित हैं उनको चेक करेंगे तथा यदि किसी को ज्यादा दिनों से बुखार या सर्दी खांसी है तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र रहती में मैं एंटीजन एवं rt-pcr जांच के लिए भेजेंगे तथा उक्त ग्राम का एक रजिस्टर भी तैयार होगा जिसमें उनका नाम लिखित होगा उक्त कार्य  की मॉनिटरिंग का कार्य संबंधित पटवारी एवं सचिव को सौंपा गया है अतः आप प्रतिदिन उस गांव की रजिस्टर की स्क्रीनशॉट लेकर के ग्रुप में शेयर करेंगे की आज कितनी उस गांव में जांच की गई उक्त कार्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कल बैठक में दिया गया है अतः इसे गंभीरता से लें और आज से ही ग्राम वार लिस्ट अर्थात जांच की गई