सीएचसी पिपरिया एवं सिवनीमालवा पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जाएगी सेवाएं

सीएचसी पिपरिया एवं सिवनीमालवा पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जाएगी सेवाएं

कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने ब्लॉक स्तर पर कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

होशंगाबाद 21, अप्रैल 2021/ ब्लॉक स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार मिले। इस हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेडीकेटेड  विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को दिए हैं। प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में सीएमएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया एवं सिवनीमालवा में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई हैं। सीएचसी पिपरिया में डॉ. ऐ. डी. मोरे, डॉ सुधीर विजय वर्गीय,

चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील गौड़, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव शर्मा एवं सीएचसी सिवनी मालवा के लिए विशेषज्ञ डॉ. दिनेश यादव ,चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति वरथडे की ड्यूटी लगाई गई हैं।