रसोई की सामग्री, रसोई गैस एवं खाद्य तेल की कीमतों को कम करे सरकार - हेमंत धोटे
रसोई की सामग्री, रसोई गैस एवं खाद्य तेल की कीमतों को कम करे सरकार - हेमंत धोटे

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

इस समय हमारा देश भीषण महामारी कोरोना से जूझ रहा है उस पर महंगाई आसमान छू रही है। हेमंत धोटे पूर्व जिला सचिव युथ कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि रसोई में इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री , रसोई गैस महंगी होती जा रही है। जिसमें खाद्य तेल के भाव तो आसमान छूते जा रहे हैं। लगातार यह देखने में आ रहा है कि कुछ किराना व्यापारी इस भयावह स्थिति में खाद्य सामग्री पर अधिक दाम वसूल रहे ऐसे व्यापारियों पर भी कार्रवाही होनी चाहिए। इस संकट की घड़ी में आम जनता का जीवन पहले से ही अस्त-व्यस्त हो गया है और लॉक डाउन की वजह से रोजी-रोटी पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस भीषण महामारी में जब सरकार जनता से अपेक्षा करती है कि सभी शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें तब सरकार को भी यह समझना होगा की रसोई में इस्तेमाल होने वाले खाद्य सामग्री, रसोई गैस एवं तेल की कीमतों मे कमी की करें जिससे आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न बढ़ पाए।