हंडिया वर्तमान में हंडिया में कोरोना के बढ़ते मरीजों की सँख्या जो कि 15 हो चुकी है को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव व कोरोना की चैन को तोड़ने हेतु बुधवार को हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम की उपस्थिति में तहसील कार्यालय ,हंडिया में हंडिया के गणमान्य व्यक्तियों को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियमों का पालन करने हुए चर्चा कर इस बाबत सुझाव जाने। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि इसमें लोगों ने स्वेच्छा से बताया कि ग्राम हंडिया में तीन दिन शुक्रवार,शनिवार व रविवार को पूरी तरह बंद रखा जाए,सिर्फ दूध की दुकान सुबह दस बजे तक और दवाई की दुकान 24 घण्टे खुली रखना चाहिए। इसके अलावा सब बंद रहना चाहिए। साथ ही ग्राम में जिसको भी बुखार आता है उसे पहले ही दिन बिना कोरोना जाँच के कोरोना की गोली दवाई की किट प्रदान कर दिया जाना चाहिए। एवं इसकी मॉनिटरिंग की जाए कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बिल्कुल न घूमे। जिस पर सभी सहमति बन गई।साथ ही तहसीलदार डॉ. शर्मा व थाना प्रभारी सरियाम ने ग्राम रातातलाई का दौरा कर वहां भी लोगों को सतर्कता बरतने व कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु ग्रामीणों से चर्चा की। हंडिया में इस मौके पर तहसीलदार हंडिया डॉ.अर्चना शर्मा,थाना प्रभारी सीएस सरियाम,एएसआई आर बी करपे,राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया,पटवारी रमेश नाग,जनपद सदस्य अरुण तिवारी,सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा,प्रहलाद खत्री,अरुण अग्रवाल,मांगीलाल मंडलोई,चंद्रकांत तिवारी,शरण तिवारी,राहुल खत्री,मोहन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि तीन दिन बंद रहेगा हंडिया