भाजपा कभी किसी राज्य से सौतेला व्यवहार नहीं करती, अपनी नाकामी छुपा रही है गहलोत सरकार : कैलाश चौधरी
*भाजपा कभी किसी राज्य से सौतेला व्यवहार नहीं करती, अपनी नाकामी छुपा रही है गहलोत सरकार : कैलाश चौधरी*

*केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि कोरोना से निपटने को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह सक्रिय और संवेदनशील है, स्वास्थ्य गाइडलाइंस के पालन के साथ टेस्टिंग और वेक्सीनेशन से पाएंगी महामारी से निजात*

बाड़मेर/जैसलमेर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि कोरोना से निपटने को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह सक्रिय और संवेदनशील है। चेतावनी के बाद भी जिन राज्यों में और जहां पर लापरवाही हुई है वहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे निपटने का मूूलमंत्र टेस्टिंग और वेक्सीनेशन है। वर्तमान में हम सभी को अपने लिए और अपनों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। जहां तक संभव हो घर में रहें और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोरोना स्वास्थ्य गाइडलाइंस का पालन करें। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार केंद्रीय योजनाओं पर भ्रष्टाचार न करें। भाजपा कभी किसी राज्य से सौतेला व्यवहार नहीं करती। यह आरोप राज्य सरकार की नाकामी को उजागर करती है।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना के लौट रहे संक्रमण पर लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। विशेष तौर पर छह राज्यों में यह संक्रमण फिर से बहुत तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र सरकार कोरोना को लेकर सभी राज्यों से समन्वय बनाकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लेकर चिंचित हैं और उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है, जहां मामले बढ़ रहे हैं, स्थिति चिंताजनक है और विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे राज्यों की केंद्र सरकार निगरानी कर रही है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद नजर रख रहे हैं और समीक्षा भी कर रहे हैं। जिन राज्यों ने लापरवाही की है, वहां कोरोना के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सतत प्रयासरत है। देश के कई राज्यों में नए एम्स और मेडिकल कालेजों को अपग्रेड करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने किया जा रहा है। 

इसके अलावा कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र