दबंगों ने घर पर चढ़कर पीठ और पत्थर धारदार हथियारों से किया वार*
फ़िरोज़ाबाद से बड़ी ख़बर

नमस्कार आप देख रहे है
न्यूज़ ACP इंडिया
शादान खान रिपोर्टर
फ़िरोज़ाबाद

*दबंगों ने घर पर चढ़कर पीठ और पत्थर धारदार हथियारों से किया वार*


 फिरोजाबाद टूडला थाना नगला सिंघी गांव रामगढ़ निवासी महेश चंद का ग़ल्ला का  खेत में रखा था तभी  मौका पाकर गांव  के बच्चे ग़ल्ला का अनाज भर लाये जिसकी शिकायत महेश चंद्र ने अंबर प्रसाद से की अंबर प्रसाद को बच्चों की शिकायत नागवार गुजरी और गाली गलौज करने लगा देखते ही देखते दोनों पक्षों में पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे बचाने आई महेश की पत्नी रामा देवी को भी घायल कर दिया l एक पक्ष के महेश चंद्र, धारा जीत, रामादेवी, ईश्वर देवी घायल हुए हैंl वहीं दूसरे पक्ष से अंबर प्रसाद,उषा देवी, घायल हो गएl सूचना पर पहुंची थाना नगला सिंघी पुलिस ने सभी घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया है l रामगढ़ में बच्चों को लेकर दो पक्षो में झगड़ा हुआ है घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा l
कमला शंकर
 थाना प्रभारी नगला सिंघी