कोरोना संक्रमण के नियंत्रण, जांच एवं उपचार व्यवस्था के लिए दायित्व सौंपे
जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण, जांच एवं उपचार व्यवस्था के लिए दायित्व सौंपे

पन्ना 10 अप्रैल 21/कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक एवं जांच व उपचार की व्यवस्था को सुदृढ करने को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं। डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय सिविल सर्जन मो.नं. 9425166686 को आवश्यकता पडने पर डीसीएचसी, आईसीयू, फीवर क्लीनिक के लिए स्टाॅफ एवं सीएस स्टोर से सामग्री उपलब्ध कराएंगे। कोविड-19 से संबंधित दवाएं, सामग्री आक्सीजन व्यवस्था की जिम्मेदारी डाॅ. जीपी आर्या जिला स्वास्थ्य अधिकारी मोनं. 9981531998 एवं राजेश तिवारी स्टोर कीपर को सौंपी गयी है। एम्बुलेन्स, रेफरल सेम्पल परिवहन की व्यवस्था डाॅ. दीपक राजपूत डीसीएम मोनं. 8770284524 एवं सलीम खान सहायक गे्रड-3 मोनं. 9425168118 देखेंगे। टेस्टिंग एवं सेम्पलिंग व्यवस्था डाॅ. प्रीतेश ठाकुर जिला क्षय अधिकारी मोनं. 8819981150 समालेंगे। कोविड केयर सेंटर, क्वारेटाइन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर की समस्त व्यवस्थाएं एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था डाॅ. संजय कुमार अहिरवार उच्च सलाहकार मोनं. 9893801288 एवं श्री हरिमोहन रावत बीएमओ 8965026225 एवं श्री राजेश चैरहा स्टोर कीपर मोनं. 9425167893 को सौंपी गयी है। बीसीएससी/आईसीयू की व्यवस्थाएं डाॅ. प्रदीप द्विवेदी मेडिसीन चिकित्सक मोनं. 9179228727 सौंपी गयी है। उपरोक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी कोविड-19 के अन्तर्गत सौंपी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे