प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित बैतूल जिले के विकासखंडो में आधुनिक तकनीक से लेस बिस्तरों एंव आक्सीजन युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था हो - राकेश महाले
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित बैतूल जिले के विकासखंडो में आधुनिक तकनीक से लेस बिस्तरों एंव आक्सीजन युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था हो - राकेश महाले


कोरोना 19 के बढ़ते प्रभाव से लगातार स्थिति असामान्य हो रही है। जिसे देखने में आ रहा है कि बैतूल जिले के एक भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विकासखंड, नगरीय निकायों स्तर पर, सुविधा का अभाव है। जिसे लेकर राकेश महाले ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, विधायक, कलेक्टर को तहसीलदार के माध्यम से पत्र दिया है। महाले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आम जनता को इस समय इमरजेंसी में   आक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही हैं ताकि उसे इमरजेंसी में उसे अन्यत्र इलाज़ के लिए पहुंचाया जा सके। वही नपा सारनी क्षेत्र जो मध्यप्रदेश की दूसरी नंबर की सबसे बड़ी नगर पालिका हैं और आसपास के सैकडों गांव इस प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र सारनी पर आश्रित है। जहां सुविधा के नाम पर आधुनिक बिस्तरों, आक्सीजन युक्त एक भी आधुनिक एम्बुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है। आये दिन हर मौसम में आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं सबसे ज्यादा डिलीवरी के दिक्कतें आती हैं। अभी कोविड 19 के समय में सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी हो रही है। राकेश महाले ने शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के सारनी सहित बैतूल जिले के हर विकासखंडो स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आधुनिक आक्सीजन युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की मांग पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित विधायक, कलेक्टर से  की है।