होशंगाबाद/ 25 अप्रैल 2021/ दृढ़ इच्छाशक्ति और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से जिले के कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वास्थ्य होकर सकुशल अपने घर लौट रहे हैं। इसी कड़ी में 25 अप्रैल को ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर में भर्ती होशंगाबाद के सुरेश मालवीय एवं उनके पुत्र राहुल मालवीय को पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।
सुरेश मालवीय ने बताया कि कोरोना बीमारी से स्वस्थ होने पर वे बहुत खुश हैं। कोविड केयर सेंटर पर उनको और उनके पुत्र का बेहतर उपचार प्राप्त हुआ। यहां पर मेडिकल स्टाफ द्वारा उनकी अच्छे से देखभाल की गई। उन्हें व अन्य मरीजों को समय पर नाश्ता, पोष्टिक भोजन, दवाइयां दी गई। राहुल मालवीय ने बताया कि प्रशासन द्वारा सेंटर पर कोविड मरीजों के लिए बहुत अच्छी फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई। पिता और पुत्र दोनों ने बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए मध्यप्रदेश शासन जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद दिया और खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हुए।
तहसीलदार होशंगाबाद शहर निधि चौकसे ने बताया कि अभी तक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है