डंफर से कुचल कर स्कूटी सवार तीन युवतियों की दर्दनाक मृत्यु : पुलिस ने डंफर जब्त किया, ड्राइवर फरार
सागर ।।

*डंफर से कुचल कर स्कूटी सवार तीन युवतियों की दर्दनाक मृत्यु : पुलिस ने डंफर जब्त किया, ड्राइवर फरार

सागर के यूनिवर्सिटी रोड पर डंफर से कुचल कर तीन युवतियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। मृत तीनो युवतियां एकसाथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। तभी यूनिवर्सिटी की घाटी पर डम्फर के नीचे आने के बाद तीनों की एकसाथ ही कुचल कर मृत्यु हो गई है। घटना के बाद डंपर चालक डंपर को वहीं छोड़कर फरार हो गया। 
             सागर एसपी अतुल सिंह ने  बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा गया है। पुलिस द्वारा डंपर को जब्त कर लिया गया है, जबकि फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। 
घटना में मृत तीनो युवतियां सुरखी क्षेत्र ग्राम हफसिली मोकलपुर की बताई गई है, जिसमे 2 सगी बहिनें और 1 रिश्तेदार है। मृतक युवतीयों में से एक भारती पिता बबलू दुबे  ग्राम हफसिली एवं ग्राम चतुरभटा में एसबीआई के कियोस्क सेंटर का संचालन करती थी। दो अन्य में एक कीर्ति दुबे भारती की बहिन है जबकि टिनी कटारे उनकी रिश्तेदार है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही ह

Buddh Prakash Mishra की रिपोर्ट