चमोली उत्तराखंड,क्षेत्र पंचायत थराली की पहली बैठक का मनरेगा कर्मियों के कार्यबहिष्कार के समर्थन
‌            चमोली उत्तराखंड,क्षेत्र पंचायत थराली की पहली बैठक का मनरेगा कर्मियों के कार्यबहिष्कार के समर्थन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के बैठक में नही आने के कारण सदस्यों ने बहिष्कार किया। सदस्यों ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी जिला स्तरीय सक्षम अधिकारियों के सदन में नही आने पर वे बैठक का बहिष्कार करेंगे।
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी



                 दरअसल 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद नवंबर, दिसंबर माह में हरिद्वार जिले को छोड़ कर पूरे राज्य के अन्य  12 जिलों में में क्षेत्र पंचायत की परिचयात्मक बैठकों के बाद विकास योजनाओं के लिए बैठकों का 2020 में रोस्टर जारी होना था कि कोरोनावायरस के कारण बैठक नहीं हो पाई  गुरुवार को थराली विकासखंड की बैठक विकास खंड कार्यालय में क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।






 बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही कई सदस्यों ने पिछले 15 मार्च से मनरेगा कर्मियों के द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर किए जा रहे कार्य बहिष्कार को जायज ठहराते हुए उन्हें नियमित किए जाने की मांग की। इसके बाद सदस्यों ने सदन में जिलास्तरीय जिम्मेदार अधिकारियों के नही आने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब अधिकारी ही सदन में मौजूद नही हैं तों उनके द्वारा सदन में उठाई जानें वाली जन समस्याओं का निराकरण कैसे और कौन करेगा। इन दोनों मुद्दो पर सदस्यो ने बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए मनरेगा कर्मियों के समर्थन एवं अधिकारियों के बैठक में नही पहुंचने के विरोध में जम कर नारेबाजी करते हुए सदन से बहार आ गए। सदन में कोरम के अभाव में मजबूरन ब्लाक प्रमुख को बैठक को अग्रिम तिथि तक स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीबीसी बैठक की दूसरी तिथि तैय की जाएगी जिसमें जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी एवं शासन को लिखा जाएगा।



इस बैठक में जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत मंजू देवी हरेंद्र बिष्ट प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, सदस्य गंभीर सिंह, कैलाश गुड्डी रावत  देवराड़ी,मनीष सती, देवेंद्र सिंह रावत,बबिता फर्स्वाण,विजया रावत सहित विकासखंड के तमाम ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे।इस के साथ ही बैठक में खंड विकास अधिकारी श्रीपति लाल सहित क्षेत्र कार्यालयों के विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे