होशंगाबाद - प्रतिनिधि इस बार नर्मदापुरम संभाग के किसान तीसरी फसल की बोवनी का रिकार्ड बनाने में जुटे हुए हैं। होशांगाबद, हरदा और बैतूल जिले में गेहूं चना सहित अन्य रबी मौसम की फसलें निकालने के तुरंत बाद किसान ग्रीष्म कालीन मूंग की बोवनी में जुटे हुए हैं। इस बार तवा बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी भरा होने से नर्मदापुरम संभाग के किसान तीसरी फसल की बोवनी का रिकार्ड बनाने में जुटे हुए हैं। होशांगाबद, हरदा और बैतूल जिले में गेहूं चना सहित अन्य रबी मौसम की फसलें निकालने के तुरंत बाद किसान ग्रीष्म कालीन मूंग की बोवनी में जुटे हुए हैं। तवा बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी भरा होने से होशंगाबाद और हरदा जिले में मूंग की फसल में दो पानी देने की सहमति जल संसाधन विभाग ने दी है। इसलिए इस बार मूंग का रकबा और अधिक बढ़ने की संभावना बन रही है। नहर का पानी नहीं पहुंचेगा वहां पर किसानों ेन ट्यूबवेल के जरिए सिंचाई करने का मन बना कर बोवनी की जा रही है। प्रतिदिन हजारों हेक्टेयर में बोवनी हो रही है।
गेहू,धान फसल निकाल कर तीसरी फसल बोने जुटे किसान