जीते हुए बॉडी बिल्डरों ने किया अपने अपने उस्तादों का सम्मान, उस्तादों ने नशामुक्ति को लेकर दिया अच्छा संदेश
जीते हुए बॉडी बिल्डरों ने किया अपने अपने उस्तादों का सम्मान, उस्तादों ने नशामुक्ति को लेकर दिया अच्छा संदेश

 बीते 3 अप्रैल दिन शनिवार को फिरोजाबाद बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा एक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था
जिसमें समीर कुरेशी व हारून विजेता रहे थे जिन्होंने आज दिनांक आज 8 अप्रैल को अपने अपने गुरुओं का सम्मान किया सम्मान में नेशनल जज अयाज खान, बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट इरशाद कुरैशी, वाइज़ प्रेजिडेंट बॉबी भाई, जिम के कोच सलमान खान और शहबाज खान का पगड़ी और शॉल पहना कर सम्मान किया गया
प्रेसिडेंट इरशाद कुरैशी ने बताया हमारी फेडरेशन नशा मुक्ति को लेकर बहुत जोरों से काम कर रही है इसी को देखते हुए जो जिम मालिकों ने अपनी जिमो जो ऐसे लड़के हैं जो नशा छोड़ कर अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए आए हैं उनके लिए फीस माफ कर दी है जिससे कि लोग नशा छोड़ कर अपनी फिटनेस पर ध्यान दें और लोगों का स्वस्थ ठीक रहें

फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट