जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जाते हैं वैसे अपने अपने क्षेत्र में चुनाव तेज नज़र आता जाता है वही फरुखाबाद से देखा गया है की जो ऐक प्रतयाशी चुनाव लडरा है वह समाजवादी पार्टी ने अपने नाम से भरोसा दिया और चुनाव में उतारा है वह वै रामनगर का रहने वाला है उनका नाम आलोक यादव है जो कम उम्र के है लेकिन जनता के दिल मे बसते आप तीन दिन के सरवे मे नमबर बन पर अपना नाम किए हुए है करीब बीस गाँव के लोगों ने बताया की इमानदार और साप छबि वाले है और कहाँ अगर जीतते है तो विकास होगा यह समझ कर लोग वोट दे रहे है वही आलोक यादव से बात हुई उनहोंने कहाँ जनता हमपर भरोसा करती है तो हम जनता को सुत सही विकास करके देगे और कहा हम जनता की पहचाना और जनता हमारी पहचान है हम कभी भी अपने जनता को सुख और दुखद साथ देने का वादा करते तेज़ रिपोर्ट ध्रुव यादव एसपी नूयूज चैनल से
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जाते हैं वैसे अपने अपने क्षेत्र में चुनाव तेज नज़र आता जाता है
फरुखाबाद से बड़ी खबर