जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जाते हैं वैसे अपने अपने क्षेत्र में चुनाव तेज नज़र आता जाता है
फरुखाबाद से बड़ी खबर  
 जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जाते हैं वैसे अपने अपने क्षेत्र में चुनाव तेज नज़र आता जाता है वही फरुखाबाद से देखा गया है की जो ऐक प्रतयाशी चुनाव लडरा  है वह समाजवादी पार्टी ने अपने नाम से भरोसा दिया और चुनाव में उतारा है वह वै रामनगर का रहने वाला है उनका नाम आलोक यादव है जो कम उम्र के है लेकिन जनता के दिल मे बसते आप तीन दिन के सरवे मे नमबर बन पर अपना नाम किए हुए है करीब बीस गाँव के लोगों ने बताया की इमानदार और साप छबि वाले है और कहाँ अगर जीतते है तो विकास होगा यह समझ कर लोग वोट दे रहे है वही आलोक यादव से बात हुई उनहोंने कहाँ जनता हमपर भरोसा करती है तो हम जनता को सुत सही विकास करके देगे और कहा हम जनता की पहचाना और जनता हमारी पहचान है हम कभी भी अपने जनता को सुख  और दुखद साथ देने का वादा करते तेज़ रिपोर्ट ध्रुव यादव एसपी नूयूज चैनल से
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र