नगर में फैल रही गंदगी नहीं आ रही कचरा गाडी, नगर पालिका को नही है चिंता -होश्ंागाबाद
नगर में फैल रही गंदगी नहीं आ रही कचरा गाडी, नगर पालिका को नही है चिंता -होश्ंागाबाद 

होश्ंागाबाद:-( राजेन्द्र पुरी गोस्वामी)  शहर में जहाॅ एक और आदमी कोरोना महामारी से लड रहा है वही दूसरी तरफ नगरपालिका स्वछता अभियान को भूल कई है वार्डो में आने वाली कचरा गाडी विगत दिनो से नही आ रही है। नगर में कचरा गाडी ना आने से समस्या जस की तस बनी हुई है जो नगर परिषद पूर्व की तरह ही कार्य कर रही है जहां देखने में आया की एक और शासन प्रशासन लाखों रुपए स्वच्छता पर खर्चा कर एलाउंसमेंट करा कर, जनमानस को स्वच्छता का संदेश दे रही है वही नगर पालिका स्वच्छता के नाम पर नगर के वार्डो में झाड़ू तक नहीं लगवा पा रही है जिसका उदाहरण नगर के वार्ड 9 गुप्ता नर्सिग होम, एसपीआफिस वाली गली व बाजार के आसपास पडा कचरा देखने को मिला सकता है जहां झाड़ू ना लगने के कारण  सड़क किनारे गंदगी का अंबार साफ सफाई नहीं होने के कारण लगा है जहां एक और नगर पालिका सफाई कर्मचारियों के नाम पर कागजों में स्वच्छता दिखाकर शासन के राजस्व को चुना लगा रही है वही जमीनी स्तर पर नगर में झाड़ू तक सही नहीं लग रही पा रही है स्वच्छता ना होने के कारण जहां एक और वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आमजन वैसे ही भयभीत है नगरपालिका के माध्यम से स्वच्छता रखने के संदेश दिए गए थे पर इस आपदा की घड़ी में भी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी आंख मूंद कर सो रहे है। 
जहां नगर पालिका में भर्रा शाही निरंतर जारी है नगरी प्रशासन की ओर से ना तो न स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा गाडी सुचारू क्यो नही चल रही है क्या कारण है ? कोई विचार करने वाला कोई कर्मचारी नहीं है नगरी प्रशासन विभाग का मात्र बाबू के भरोसे पूरी नगर पालिका की जिम्मेदारी है ? संबंधित अधिकारी अपने आप को अस्वस्थ्य पता कर अपना पल्ला झाड लिया है ?