शाहपुर - उत्तर वन परिक्षेत्र शाहपुर सामान्य के अन्तर्गत परिक्षेत्र अधिकारी शाहपुर ज्ञानसिंह पंवार के निर्देशन मे महेश प्रसाद खरे परिक्षेत्र सहायक तारा , प्रभुदास वरकड़े बीट गॉर्ड बागला एवम् सुरक्षा श्रमिकों द्वारा रात्री गस्ती के दौरान वन परिक्षेत्र की बागला बीट ,काजली बीट के बीच में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान कार क्रमांक सीजी 12 डी 5145 गाड़ी को जब रोका गया तो वाहन चालक, वाहन को नही रोकते हुये ग्राम तारा के कच्चे मार्ग पर कार को मोड़ लिया । वन अमले द्वारा शक होने पर कार का पीछा किया गया रात के मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक कार छोड़ कर भाग गया । तलाशी उपरांत कार में सागौन चिरान 43 नग =0.184 घन मीटर पायी गई । वाहन और लकड़ी को वन अपराध के अंतर्गत जप्त किया गया । आरोपी वाहन चालक एवं वाहन मालिक की तलाश की जा रही है।
अवैध सागौन परिवहन करते कार जप्त चालक फरार