चिचोली()नगर मे दुकानदार द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन नही करने पर तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा ने अब मोटरसाइकल से पहुकर चेहरे पर गमछा बाँधकर एेसे दुकानदार तक पहुँच कार्यवाही कर रहे हैं जो कोरोना कर्फ्यू का पालन नही कर रहे दुकान पर से सामान बेच रहे तहसीलदार ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचने पर रघुनंदन सोनी निवासी शास्त्री वार्ड द्वारा घर से जेवर बेचने का व्यवसाय किया पाया जाने पर 5000 रुपए का अर्थदंड आरोपित किया गया।
इनकी फर्म योग श्री ज्वेलर्स नाम से सराफा बाजार चिचोली में दुकान है।
कार्यवाही में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं राजस्व का दल शामिल रहा।
इस कार्यवाही में तहसीलदार द्वारा मोटर साइकिल से मौके पर गमछा लपेटकर पहुंचा गया जिससे कोई पहचान नहीं पाया और व्यवसाय करते कार्यवाही की जा सकी।