इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, होशंगाबाद और सागर संभाग में बारिश के आसार
इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, होशंगाबाद और सागर संभाग में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से हवा चलने और बादल बने रहने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाने लगी है मध्य प्रदेश में बने दो वेदर सिस्टम से वातावरण में बड़े पैमाने पर आ रही नमी के कारण अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाने लगे हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ने लगी हैं।  मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से हवा चलने और बादल बने रहने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाने लगी है। इसी क्रम में शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य रहा। साथ ही शुक्रवार के अधिकतम तापमान (38.7 डिग्री सेल्सियस) की तुलना में 0.9 डिग्री कम रहा।  वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही इसी सिस्टम से लेकर महाराष्ट्र होकर एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। इन दो सिस्टम के कारण अरब सागर से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में भी बारिश होने लगी है।
Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र