इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, होशंगाबाद और सागर संभाग में बारिश के आसार
इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, होशंगाबाद और सागर संभाग में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से हवा चलने और बादल बने रहने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाने लगी है मध्य प्रदेश में बने दो वेदर सिस्टम से वातावरण में बड़े पैमाने पर आ रही नमी के कारण अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाने लगे हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ने लगी हैं।  मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से हवा चलने और बादल बने रहने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाने लगी है। इसी क्रम में शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य रहा। साथ ही शुक्रवार के अधिकतम तापमान (38.7 डिग्री सेल्सियस) की तुलना में 0.9 डिग्री कम रहा।  वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही इसी सिस्टम से लेकर महाराष्ट्र होकर एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है। इन दो सिस्टम के कारण अरब सागर से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में भी बारिश होने लगी है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र