महासंकट काल में संकटमोचन बन खड़े समर्थ सदगुरु
मेडिकल सुपर स्पेशलटी पहुंचे कोरोना पीड़ितों मिले
जबलपुर - आज समर्थ सदगुरु भैयाजी सरकार दादा गुरु मेडीकल सुपर स्पेशलटी वार्ड सेंटर में कोरोना से लड़ रहे पीड़ितों से मिलने पहुंचे इस भयावह संक्रमण से जूझ रहे पीड़ितों के मनोबल को बढ़ाने किया संवाद साथ ही पीड़ितों के परिवारों से भी मिले।
महासंकट की खड़ी में पीड़ित के लिए संकट मोचन बन खड़े हुए समर्थ सदगुरु सरकार विगत 192 दिनों से अन्न आहार त्याग कर नर्मदा संरक्षण सम्वर्धन के लिए सत्याग्रह कर रहे है सत्याग्रह के साथ इस भयावह संक्रमण काल में पीड़ित मानवता की निर्विकार सेवा के लिए निकले।
इस कोरोना संक्रमण काल में संक्रमित परिवार का सदस्य अपनो से अलग होता है जब एक दूसरे से मिल नही पाता अपनो को देख नही पाता तब ऐसी स्थिति में गुरुसत्ता का आधार मिला समर्थ सदगुरु ने इस पीड़ा को देख संक्रमित पीड़ित जनों से मिल उनके मनोबल को बढ़ाने पहुंचे साथ ही पीड़ितों की सेवा में समर्पित डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ,सफाई कर्मियों को भी प्रोत्साहित किया।