कोरोना योद्धा : स्वस्थ होकर घर लौटे

कोरोना योद्धा : स्वस्थ होकर घर लौटे पिपरिया के उमेश

होशंगाबाद/22,अप्रैल,2021/ होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ होने पर पिपरिया के उमेश मालवीय को ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया हैं।

उमेश मालवीय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जब उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया थातब उनका स्वास्थ्य काफी खराब थाकिन्तु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल की टीम द्वारा उनकी दिन रात देखभाल की गई। साथ ही समय पर दवाइयां,अच्छा भोजन एवं अन्य जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया जिससे वे जल्दी ठीक हो सके। जिला प्रशासन द्वारा भी कोविड केयर सेंटर में उपचार के सभी  बेहतर इंताजम किए गए हैं। उमेश ने उन्हें त्वरित और अच्छा इलाज उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश शासनजिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को हृदय से धन्यवाद दिया और खुशी खुशी अपने घर के लिए रवाना हुए।