वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 29 अप्रैल। सिवाना क्षेत्र मंे कोरोना की रोकथाम के लिए उपखंड अधिकारी श्रीमती कुसुमलता चौहान ने कोर कमेटी सदस्यांे को संबंधित क्षेत्र का भ्रमण कर आमजन को जागरूक करने के निर्देष दिए है। उन्हांेने जिला कलक्टर की ओर से वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान दिए गए निर्देषांे की पालना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है।
सिवाना उपखंड अधिकारी श्रीमती कुसुमलता चौहान ने गुरूवार को सिवाना उपखंड क्षेत्र ब्लाॅक लेवल अधिकारियों एवं पी.ई.ई.ओ की बैठक लेकर प्रतिदिन कोर कमेठी की बैठक के बारे में चर्चा कर कोर कमेठी के सदस्यो को निदेशित किया कि वे अपने अपने इलाके में भ्रमण कर बैठक के माध्यम से लोगो को जागरूक करें। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी चौहान ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सकीय संसाधनों की उपलब्धता , मानवीय संसाधनों की उपलब्धता और मेडिकल चेरिट्री के लिए गए प्रयासों की समीक्षा की। उन्हांेने आॅक्सीजन सिलेण्डर अधिग्रहण एवं कोेविड केयर सेन्टर स्थापित के लिए भी चर्चा की गई। खंड चकित्सा अधिकारी सिवाना से मेडिकल चेरीटी संबंध में भामाशाहों से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा बजट उपलब्ध कराने के प्रयास करने के भी निर्देश दिए, जिससे चल रही माहमारी से लडने में सहयोग मिल सके। उन्हांेने उपखंड में खराब पडी एम्बूलेन्स को सही कराने कराने के निर्देष दिए। उन्हांेने बताया कि अगर किसी को किसी तरह की कोई समस्या हो तो व्यक्तिगत या इस कार्यालय की मेल आईडीsdmsiwana@gmail.comपर किसी प्रकार की षिकायत एवं समस्या होने पर कार्यालय में स्थापित नियन्त्रण कक्ष नम्बर 02901-230207 पर सम्पर्क करंे।
विवाह निगरानी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने के आदेश: उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने समस्त सेक्टर आॅफिसर को प्रत्येक पंचायत में विवाह की निगरानी एवं कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना के लिए प्रत्येक पंचायत में एक एक सरकारी कर्मचारी को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त करने करने के निर्देष दिए।
डोर टू डोर सर्वे पर चर्चाः जिला कलक्टर के निर्देशानुसार डोर टू डोर सर्वे के लिए कार्य योजना बना कर सिवाना को आठ भागो में बाट कर उसमें अलग अलग सेक्टर आॅफिसर नियुक्त किए गए। उनको लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने अपने क्षेत्र की टीम बनाकर बैठक का आयोजन करने करने एवं अगले पांच दिनो के अन्दर अन्दर सम्पूर्ण लक्ष्य को पूर्ण करने के भी निदेशित दिए गए। अगर कोई भी कार्मिक इस कार्य को करने में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। निगरानी दलों को डोर टू डोर सर्वे के दौरान आई एल आई के लक्षण वाले लोगों को चिन्ह्रित कर, उनकी सूचना प्रत्येक दिन सायंकाल कार्यालय में भिजवाने के लिए कहा गया।
प्रवासियों की सर्वे के सबंध में: सभी पी ई ई ओं को निर्देषित किया कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान निगरानी दलों को निर्देष दें कि सर्वे के दौरान बाहर से आने वालें प्रवासियों की सूचना निर्धारित प्रपत्र में भिजवाएं।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना:विकास अधिकारी सिवाना, समदड़ी को निर्देष दिए कि 30 अप्रैल तक सभी वंचित परिवारों को इस योजना में नामाकंन करवाने के लिए क्षेत्रों में भ्रमण कर, अधिक से अधिक परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाए।
टीकाकरण: समस्त पी ई ई ओ ,सेक्टर आॅफिसर को एक मई से शुरू हो रहे 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण हेतु अधिक से अधिक जागरूकता एवं रजिस्टेªशन करके सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में टीकाकरण का शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।