थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर अचानक सैकड़ों की संख्या में छत पर आए बंदर जान बचाने के चक्कर में एक युवक छत से कूदा घायल:
फिरोजाबाद:

थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर अचानक सैकड़ों की संख्या में छत पर आए बंदर जान बचाने के चक्कर में एक युवक छत से कूदा घायल:


मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति मोनू निवासी तिलक नगर  छत पर सो रहा था तभी अचानक सैकड़ों की संख्या में आए बंदर अपनी जान बचाने के चक्कर में छत से कूदा गंभीर घायल हुआ तभी आनन-फानन में उसको सरकारी ट्रामा सेंटर फीरोजाबाद लाया गया जहां उसका का उपचार चल रहा है


फीरोजाबाद - ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट