योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट
कोविड केयर सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाएं ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर ओर त्वरित इलाज प्राप्त हो सकें। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने एसडीएम होशंगाबाद एवं नोडल कोविड केयर सेंटर को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार 23 अप्रैल को होशंगाबाद शहर स्थित कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर पर बिस्तरों की संख्या बढ़ाने ओर ऐसे मरीज जिनके घरों में होम आइसोलेशन के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है उन्हें तेजी से शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर आवश्यक दवाइयों, ऑक्सीजन आदि आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा उपलब्ध संसाधनों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए।नगर पालिका के अमले को सीसीसी में सोडियम हाइपोक्लोराइट से नियमित सैनिटाईजेशन कार्य किए जाने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर पर भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य एवं उन्हें दी जाने वाली उपचार प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम होशंगाबाद को कोविड केयर सेंटर पर स्टीम मशीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आयुष ओषधियों का नियमित वितरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड मरीजों की सुविधा के लिए कोविड केयर सेंटर पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 1075 एवं कोविड कंट्रोल सेल का नंबर डिस्प्ले किया जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रभारी कोविड केयर सेंटर द्वारा बताया गया कि भाप लेने एवं आयुष काढ़ा के सेवन से मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। तहसीलदार निधि चौकसे द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से अभी तक 11 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया हैं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया, तहसीलदार शहर होशंगाबाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।