वाड्रफनगर में शनिवार को खुलेगी दुकानें गुमास्ता एक्ट होगा शिथिल रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन सभी दुकाने रहेंगी बंद….
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
बलरामपुर जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर में अब शनिवार को दुकाने खुलेंगे और रविवार को पूर्ण रूप से रहेगा बंद। दरअसल 9 अप्रैल को वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा ने जानकारी देते हुए बताया की जो गुमास्ता एक्ट के तहत नगर पंचायत वाड्रफनगर में शनिवार को दुकान बंद रखा जाता था वे सभी दुकाने शनिवार को खुली रहेंगी चुकी अगले दिन सप्ताहिक बाजार होने के कारण कलेक्टर के आदेश अनुसार लॉकडाउन के रूप में रविवार साप्ताहिक बाजार बंद होना है इस वजह से शनिवार को गुमास्ता एक्ट के तहत बंद होने वाली सभी दुकाने खुली रहेंगी। वही नगर पंचायत द्वारा दुकान शनिवार खोलने तथा रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की सूचना का मुनादी कराया गया है।