बौद्ध भगवान एवं संविधान रचियता बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रितमा उदघाटन
*बौद्ध भगवान एवं संविधान  रचियता बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रितमा उदघाटन
बौद्ध भगवान  और संविधान के रचियता बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा का उदघाटन मे सरकार कि गाईड लाईन को ध्यान मे रखते हुये श्री गुणवंत बाबा  के श्री चरणो मे नतमस्तक हो करके बाबा के आशिर्वाद से   मंदिर के  संचालक श्री कैलाश भोपाली जी के नेत्रत्व मे  अंबुलकर जी ,ओमप्रकाश जी,भोला बाबा जी,संतोष पाठे, बबलू जी, सुभाष जी ,महंत जी और  *news acp india* के संपादक विजय कुमार पाण्डेय जी भी मौजुद जैसे कुछ लोगो ने मिलकर माल्यार्पण करके पुरी विधी विधान के साथ पुजन पाठन करके  पान प्रप्रसाद वितरण किया औऱ भारत के हर नागरिक को और अपनो को  सोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने की हिदायत भी दी  ताकी हम और सब सुरक्षित रह सके और सदभावना  से सभी का आदर और भला हो सके इस कोरोना काल की कठीन परिस्थती मे  सक्रियता से सभ्यता का परिचय दे रहे है वही इस प्रख्यात श्री गुणवंत मंदिर के पावन स्थल मे अंबुलकर जी की नातन का भी जन्मदिन आज संपन्न हुआ लोगो का मानना है कि बाबा साहेब अम्बेडकर जी  के जन्मदिन अवसर के पर  जन्मे बच्चे किसी महान पुरुष के धरती पर अवतरीत होने आगाज मानते है  आज इस पावन पर्व पर बाबा साहेब की 130 वी जन्म तिथी पर सबको हार्दिक शुभ कामनाये दी