लिया कोरोना वायरस ने
सारणी नगरपालिका में पदस्थ इंजीनियरों को भी कोरोनावायरस ने नहीं बख्शा आज दिन शनिवार को जब नगर पालिका में इंजीनियर पद पर पदस्थ रविंद्र वराठे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर पूरी नगर पालिका में हडकंप जैसा माहौल दिखने लगा आम कर्मचारी भी वहां पर आज रहने से कतरा ने लगे नगर पालिका के सारे कर्मचारियों का सैंपल भी टेस्ट करवाने की कवायद की गई कुछ सूत्रों के हिसाब से बताया जा रहा है कि मरीज का भाई दो दिन पहले नगर पालिका परिषद में बिना अनुमति के नगर पालिका में आया था आज दिन शनिवार नगर पालिका में हड़कंप जैसा माहौल व्यतीत होने सेआम जनता मे डर समा गया लगा सारे आने-जाने वालों पर कड़ी निगाह रही रविंद्र वराठे के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारी अधिकारियों को सेंपल के लिए कहा गया और नगर पालिका को 3 दिन के लिए बंद रखना जाने का प्रावधान रखा जाना जरुरी समझा गया है इनका और भी लोगो से संपर्क की संभावना बनी हुई है जिनकी जानकारी तो वह खुद ही दे सकते है
इनका कहना है
रविन्द्र वराठे कि कोरोना पाजिटीव की रिपोर्ट आई है हम सभी संपर्क मे आने वाले नगर पालिका के कर्मचारीयो का भी टेस्ट करवायेगें 3 दिनो के लिये नगर पालिका कार्यालय बंद करने के लिये उच्च अधिकारीयो से चर्चा करने के बात बताते है
*सि के मेश्राम सि एम ओ नगर पालिका सारणी**