भिंयाड़
शिव उपखंड के रातड़ी पंचायत में मंगलवार को एक घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पल भर मेंं ही लाखो का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार खुले आसमान तले आ गया।
जानकारी के अनुसार राजुराम पुत्र किशनाराम मेगवाल निवासी रूपासरिया के घर में दोपहर दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे घर में रखी नकदी, आभूषण, व पॉच बोरी जीरा, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया। परिवार के सभी सदस्य घटना के वक्त खेत में काम करने गए हुए थे। अचानक छप्पर से धुंआ निकलता देख राजुराम ने शोर मचाया तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक आग में लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सुरेन्द्र कुमार सरपंच रातड़ी व ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद मीणा मौके पर पहुंचे व पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट