कौशांबी की खबरें
"इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद
अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता"
मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की उक्त शायरी दिल्ली से आई बालिग प्रेमिका पर बिल्कुल सटीक बैठती है जो कि सात सौ किमी का सफर तय करके अपने नाबालिग प्रेमी के लिए दिल्ली से सरायअकिल आ गई।पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो युवती ने पुलिस वालों को ही इश्क की परिभाषा सुना डाली।घर का नाम पता पूछने व पुलिस द्वारा वापस दिल्ली लौटने की बात सुनकर थाने में ही हंगामा खड़ा कर दिया।
सराय अकिल कोतवाली इलाके के एक गांव का गैरसमुदाय 17 वर्षीय किशोर रोजी रोजगार के सिलसिले में कुछ महीनों पहले दिल्ली गया हुआ था। वहीं उसे रहने वाली 23 वर्षीय युवती दिल दे बैठी। दोनों का प्यार परवान चढ़ा ही था कि लाकडाउन के डर से किशोर अपनी प्रेमिका को बताये बगैर चुपके से अपने गांव लौट आया। नाबालिग किशोर के प्यार में अंधी युवती प्रेमी को खोजते हुए मंगलवार को ट्रेन से सरायअकिल थाने आ गई।प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने जब प्रेमी को थाने बुलवाया तो वह नाबालिग किशोर व गैरसमुदाय का निकला। नाबालिग किशोर देख पुलिस ने जब युवती को समझाना चाहा तो युवती ने उल्टा ही पुलिस को प्यार की परिभाषा बतानी शुरू कर दी।नाम व घर का पता पूछने पर युवती भड़क गई और थाने पर ही हंगामा काटना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग प्रेमी और उसकी प्रेमिका को थाने पर ही रखा है दोनों से पूछताछ जारी है। नाबालिग किशोर से बातचीत कर पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
एसीपी न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की कौशांबी की रिपोर्ट