बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
नगर पालिका परिषद सारनी में मंगलवार को सीएमओ ने अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक ली। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने मैदानी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये। स्वच्छता अधिकारी केके भावसार ने बताया कि बैठक में सफाई, राजस्व, लोकनिर्माण व कोरोना कंट्रोल रूम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। सीएमओ मेश्राम ने कंट्रोल रूम के कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रभारी अधिकारियों को शहर के प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव मरीजों से दिन में 2 बार बात करने व उनकी समस्याओं को सुनने व उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने सफाई विभाग के कर्मचारियों को हर संक्रमित क्षेत्र में रोजाना सेनेटाइजेशन करने व सफाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सामान्य वार्डों, सार्वजनिक क्षेत्र जैसे बैंक, बस स्टैंड, चौक अस्पताल व अन्य स्थानों को भी सतत सेनेटाइजेशन करने को कहा। उन्होंने कहा कि समय विपरीत है, लेकिन सभी को मिलकर कार्य करना है। कार्यालयीन कर्मचारियों को भी विशेष सतर्कता की जरूरत है। सभी मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कार्य के दौरान भी इस गाइडलाइन का पूरा पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपयंत्री नितिन मीना, सहायक राजस्व निरीक्षक हितेश शाक्य, सुखदेव बोरपी, दरोगा, जीवन बोहित, चंद्रमणि सोना, रामराज यादव मौजूद थे। स्वच्छता अधिकारी केके भावसार ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए सफाई जरूरी है। इसलिए सारनी, पाथाखेड़ा, शोभपुर व बगडोना में सतत सफाई व मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव होना चाहिए। उन्होंने सुपरवाइजर संदीप डोंगरे, ललित सोना, श्याम सोना, किशोरी, रामकरण पथरौट को इसके लिए निर्देशित किए हैं।