पुलिसमहानिरीक्षक प्रयागराज
 फतेहपुर 

पुलिसमहानिरीक्षक प्रयागराज 

परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह आज दिनांक 26।04।2021 को  जनपद फतेहपुर थाना खागा क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्र हरदो,खैरई प्रथम व द्वितीय,कुरा प्रथम का भृमण/ निरीक्षण किया गया एवम उ0प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 को शांति/सकुशल एवम निष्पक्ष  सम्पन्न कराने एवम कोविड 19 के नियमो का पालन कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस अवसर अन्य पुलिस अधिकारी एवम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।दैनिक आशा प्रहरी से अरुण कुमार द्विवेदी,प्रवीण कुमार द्विवेदी। एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की जिला फतेहपुर की रिपोर्ट